कालाबाजारी का मामला उजागर: खाद, उर्वरक की कालाबाजारी में 4 गिरफ्तार

[ad_1]
खरगोन32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
करीब 2 माह पहले चैनपुर थाना क्षेत्र में खाद व राशन के कालाबाजारी का मामला उजागर हुआ था। पुलिस ने अवैध रुप से भंडारित 91 बेग यूरिया व तप्ति फर्टीलाइजर भूमि सुधारक 138 बेग कुल 229 बेग कुल कीमत 1 लाख 52 हजार 292 रुपए और शासकीय उचित मूल्य दुकान से 105 क्विंटल 2 किलो गेहूं, 16 क्विंटल 61 किलो चावल और 23 किलाे शकर कुल कीमत 3 लाख 83 हजार 175 रुपए का सामान जब्त किया था। इस मामले में दो महिला और दो पुरुषों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपित फरार थे, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार थाना चैनपुर में शासकीय उचित मूल्य दुकान में खाद्य सामग्री फेरबदल व अवैध उर्वरक भंडारण कर विक्रय को लेकर आवश्यक वस्तु अधिनियम में आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में सुनीताबाई पति श्यामलाल तडोले निवासी बलखड़, बायसुबाई पति मदन तडोले निवासी जार्मदा, जवानसिंग पिता कुशिया तडोले निवासी जार्मदा व केशव पिता हुकुमचंद गंगराड़े निवासी मानीकेरा है। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Source link