लोनिवि का कारनामा: अधिकारियों के बंगले के सामने बनाई सड़क, काॅलोनी जाने वाली बदहाल रोड को छोड़ा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Raisen
  • The Road Built In Front Of The Bungalow Of The Officers, Left The Bad Road Going To The Colony

रायसेन26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क के निर्माण में भेदभाव बरता जा रहा है । जहां पर अधिकारी रहते हैं और उनके विभाग जाने वाले रास्ते है, उन सड़कों को तो लोनिवि के अधिकारियों ने बनवा कर चकाचक करा दिया है, जबकि कलेक्टर बंगले से ही लग कर सांई विहार जाने वाला मार्ग भी लोनिवि के अधीन ही है, लेकिन इस सड़क को नहीं बनवाकर उसे पुरानी स्थिति में ही छोड़ दिया है, जबकि यह सड़क कलेक्टर बंगले से लगी होने के कारण यहां से आने वाले लोगों की नजर आती है ।

इस सड़क के बगल में ही चिनार पार्क भी लगा हुआ है, जिससे यहां पर भी लोगों को आना जाना लगा रहता है, जिससे इस सड़क को छोड़ने को लेकर ही कई सवाल खड़े हो रहे हे । जबकि सांची मार्ग स्थित कलेक्टर बंगले से लेकर सांई विहार कालोनी में प्रवेश मार्ग तक यह सड़क अब तक नगर पालिका को भी ट्रांसफर नहीं हुई है, जिस कारण इस सड़क के निर्माण में नपा भी कोई ध्यान नहीं देती है । इस काॅलोनी में रहने वाले लोगों का कहना है कि जब यह सड़क लोक निर्माण के आधीन है तो विभाग के अधिकारियों को दूसरी सड़कों की तरह इसका भी निर्माण कराया जाना चाहिए ।

बारिश में जर्जर हो गई यह सड़क, अब तक भरा है पानी, पुलिया से निकलने पर लोगों को लगता है हादसे का डर
कलेक्टर बंगले और चिनार पार्क के पास से निकली यह सड़क बारिश के कारण पूरी तरह से जर्जर हो गई है । इतना ही नहीं सांची मार्ग की मुख्य सड़क पर यहां पर पुलिया निर्माण के दौरान हुई खुदाई के बाद उसे भी अब तक समतल नहीं किया गया है, जिससे पुलिया से निकलते समय यहां के रहवासियों को वाहन दुर्घटना का डर बना रहता है । इसकी शिकायत भी रहवासी कई बार लोनिवि के अधिकारियों से कर चुके है, लेकिन न तो सड़क को ठीक कराया जा रहा है और न ही पुलिया को समतल करवाया जा रहा है, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

कच्ची नाली होने से सड़क पर फैलता है पानी
कलेक्टर बंगले से लेकर सांई विहार कालोनी वाले मार्ग पर नाले का निर्माण भी नहीं कराया गया है । यहां का नाला कच्चा होने से उसका पानी भी सड़क पर ही फैलता रहता है । बारिश के थम जाने के बाद भी इस सड़क पर जगह पानी भरा हुआ है, जो यहां से निकलने वाले लोगों को परेशानी पैदा कर रहा है ।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button