Chhattisgarh
“खाकी के रंग स्कूल के संग” कार्यक्रम के तहत महासमुन्द पुलिस ने स्कूलों में पढ़ाया कानून का पाठ
महासमुन्द , 6 सितम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस थाना सांकरा अंतर्गत आज ग्राम पंचायत भगत देवरी में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव के निर्देशन में व अनुविभागी पुलिस पिथौरा विनोद मिंज के मार्गदशन में खाकी के रंग स्कूल के संग के तत्वाधान में आज भगत देवरी हाई स्कूल के बच्चों को अपराधों से बचने के लिए थाना में प्रभारी सांकरा इंद्रभूषण सिंह एवं थाना सांकरा पुलिस स्टाफ के द्वारा बैंक फ्रॉड नशाखोरी, डायल112,सायबर फ्रॉड,अभिव्यक्ति एप,यातायात,एवं और अन्य जानकारी बच्चों को दिया गया।
Follow Us