लोग हो रहे परेशान: नहीं सुधरी मटमैले पानी की सप्लाई, लोग हो रहे परेशान, यहां जिम्मेदार प्राइवेट कंपनी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Supply Of Dirty Water Has Not Improved, People Are Getting Upset, The Private Company Responsible Here Did Not Pay Attention To It
ग्वालियर26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- सिटी सेंटर, गोविंदपुरी, अनुपम नगर, सरस्वती नगर जैसे कई इलाकों में कम दबाव से पानी की आपूर्ति की गई
शहर की जनता को साफ पानी देने के दावों को पोल खुल चुकी है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी नगर निगम का पीएचई विभाग शहर की जनता को मटमैला पानी सप्लाई कर रहा है। लाख कोशिश के बाद भी शनिवार को घरों में मटमैला और गंदा पानी सप्लाई हुआ। अमृत योजना में पानी के ऊपर 300 करोड़ रुपए की राशि खर्च की गई है। बारिश के चलते पिछले दिनों तिघरा बांध में मिट्टी युक्त पानी पहुंच गया था। वहां से ऐसा ही पानी पीएचई के चार वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर पहुंचा।
यहां जिम्मेदार प्राइवेट कंपनी ने इस पर ध्यान ही नहीं दिया। सिटी सेंटर, गोविंदपुरी, अनुपम नगर, सरस्वती नगर जैसे कई इलाकों में कम दबाव से पानी की आपूर्ति की गई है। यहां सिर्फ 20 मिनट के लिए ही पानी की आपूर्ति हुई। शनिवार को उपनगर ग्वालियर क्षेत्र के हजीरा, सुभाष नगर, गोसपुरा नंबर एक, दो, पीएचई काॅलोनी, गदाईपुरा, सेवा नगर, खल्लासीपुरा, शिंदे की छावनी आदि इलाकों में नलों में मटमैले पानी की सप्लाई हुई।
Source link