बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्रों को राहत: विवि प्रशासन कराएगा कॉपियों का रिव्यू, 10 नवंबर को फिर आएंगे नतीजे

[ad_1]
जबलपुर14 मिनट पहले
रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) प्रशासन बीकॉम द्वितीय वर्ष के एग्जाम में फेल हुए विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं का रिव्यू कराएगा। दरअसल, कई छात्र संगठन रिव्यू कराए जाने की मांग कर रहे थे, जिसको देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। रिव्यू के बाद अब परिणामों को 10 नंवबर को घोषित किया जाएगा।
जिन छात्रों ने पुनः मुल्यांकन का आवेदन नहीं किया था। उनकी कॉपियां की जांच भी निःशुल्क कराई जाएगी। पिछले दिनों रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय प्रशासन ने बीकॉम द्वितीय वर्ष मार्च 2022 के परिणाम घोषित किए थे। परिणामों में करीब 50 फीसदी से ज्यादा परीक्षार्थी फेल हो गए थे, जिसके बाद छात्र संगठनों ने हंगामा शुरू कर दिया था।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us