लोगों के बीच हड़कंप मचाने आ रही एकता की ‘लव सेक्स और धोखा 2’,

मशहूर फिल्म मेकर एकता कपूर ने अपने फैंस को जबरदस्त तोहफा दिया है। उन्होंन अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘लव सेक्स और धोखा 2’ की रिलीज डेट का खुलासा कर अपने चाहने वालों को खुश कर दिया है. एकता के पोस्ट के अनुसार यह सिरीज इसी साल अप्रैल में रिलीज होगी. यह बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है. 

‘लव सेक्स और धोखा -2’ मोशन पोस्टर शेयर करते हुए एकता ने लिखा, ये वैलेंटाइन डे नहीं आसान बस इतना समझ लीजिए, लव, सेक्स और धोखा का दरिया और डूब के जाना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि यह 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. मोशन पोस्टर की बात करें तो, एक धड़क रहे एक बड़े से दिल में कई सारे छोटे-छोटे दिल, व्हाट्सऐप आइकन, लाइक आइकन को दिखाया गया है. 

उल्लेखनीय है कि ‘लव, सेक्स और धोखा’ का पहला पार्ट साल 2010 में रिलीज हुई थी. इस मूवी में राजकुमार राव ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. अब 14 साल बाद यह फिर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही हैं. ‘लव, सेक्स और धोखा 2’ रिश्तों में आने वाली मुश्किलों को दिखाती है. और इंटरनेट के जमाने में मॉडर्न लव के छिपे पहलुओं को उजागर करती है. 

Related Articles

Back to top button