अतिक्रमण हटाने गए वनकर्मी से विवाद: फॉरेस्ट जमीन पर अतिक्रमण, डंडे के दम पर रोका, एक ही परिवार के लोगों ने की झूमाझटकी

[ad_1]

नर्मदापुरम8 मिनट पहले

अतिक्रमणकारी हाथों में डंडा लेकर खड़े रहे।

नर्मदापुरम के तवानगर के पास चीचा गांव में फॉरेस्ट जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को रोकने गए वनकर्मी और चौकीदार से अतिक्रमणकारियों ने विवाद किया। अतिक्रमण करने वाले एक ही परिवार के करीब एक दर्जन लोगों ने वनकर्मी और चौकीदार को डंडे के दम पर रोक लिया। अतिक्रमणकारी इतने हावी हुए कि उन्होंने हावी होकर वनकर्मी विकास कैथवास की वर्दी भी फाड़ दी। साथ ही पकड़ा गया ट्रैक्टर भी शिवम बरखने छुड़ाकर ले गया।

घटना दो दिन पहले शनिवार रात 10.30 बजे की है। रविवार को जांच के बाद देर शाम को तवानगर में पुलिस ने 5 नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया। वनकर्मी से अतिक्रमणकारियों द्वारा किए विवाद के 40 घंटे बाद भी फॉरेस्ट अफसर, डीएफओ अनजान है। डीएफओ डीके वाश्निक का कहना है कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। रेंज अफसर से पता करता हूं।

घटना के वीडियो भी सामने आए। जिसमें अतिक्रमण कारी हाथों में डंडा लेकर वनकर्मी टीम को रोकते नजर आ रहे है। अतिक्रमणकारी वनकर्मियों को दुष्कर्म जैसे झूठे आरोप में फंसाने की धमकी देते सुनाई दे रहे।

विवाद करने वाले एक ही परिवार के लोग

फॉरेस्ट टीम से विवाद और टैक्टर छुड़ाकर ले जाने वाले एक ही परिवार के सदस्य है। जिसमें मुख्य आरोपी जयराम बरखने है। उसका बेटा पंकज बरखने, शिवम बरखने, भजीता जगदीश दुर्गेश बरखने अन्य करीब एक दर्जन शामिल है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button