Chhattisgarh
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने युवा पहल के मोक्ष रथ का किया लोकार्पण

रायपुर,31 जुलाई | छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने युवा पहल के नए मोक्ष रथ (शव वाहन) का किया लोकार्पण | यह मोक्ष रथ राजराजेश्वरी करुणा माता की स्मृति में चलेगी |
इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि युवा पहल से जुड़े सभी युवा पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत ही जोश के साथ समाज सेवा के कार्यों में लगे हुए हैं यह वाकई प्रशंसा का विषय है कि सभी निस्वार्थ भाव से लोगों सेवा करने में लगे हुए हैं | इस अवसर पर युवा पहल के संस्थापक राहुल शर्मा, सहित समस्त युवा पहल के सदस्य मौजूद रहें |
Follow Us