लोक शिक्षण संचनालय का बाबू रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भोपाल: राजधानी भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने लोक शिक्षण संचनालय के बाबू विश्वराज सिंह बेस को 25 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है। दरअसल शासकीय हाई स्कूल परवलिया सड़क में पदस्थ जन शिक्षक विक्रम सिंह पचवारिया ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि सहायक ग्रेड 3 विश्वराज सिंह बेस उर्फ विक्की बेस उनसे बैरसिया या अन्य स्थान पर स्थानांतरण करने की धमकी देकर 80 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
लोकायुक्त ने शिकायत के बाद उसका सत्यापन कराया जो सही पाई गई। उसके बाद आरोपी बाबू रिश्वत की राशि को किस्तों में लेने को तैयार हो गया। शुक्रवार को 25 हजार रुपए के रूप में रिश्वत की पहली किस्त की राशि के लिए बाबू ने जन शिक्षक को कार्यालय बुलाया था जैसे ही राशि जन शिक्षक ने आरोपी बाबू को दी लोकायुक्त ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।