Chhattisgarh
लोक कलाकार थिरमन दास अस्वस्थ, डॉ. महंत ने जाना हाल
कोरबा ,17 सितम्बर (वेदांत समाचार)।कोरबा अंचल के छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार थिरमन दास महंत की तबियत बिगड़ने पर उन्हें गहन उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। थिरमन दास महंत के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रामकृष्ण केयर हास्पिटल पहुंचकर थिरमन दास के स्वास्थ्य की जानकारी उपचार कर रहे चिकित्सकों से ली। डॉ. महंत ने थिरमन दास और अस्पताल पहुंचे उनके परिजनों से मुलाकात कर शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। डॉ. महंत ने चिकित्सकों से चर्चा कर उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने निर्देशित किया।
Follow Us