लोकार्पण से पहले सजेगी शिव की नगरी उज्जैन: पांच दिन तक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यकम होंगे

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • There Will Be Religious And Cultural Programs For Five Days Before The Inauguration In The Mahakal Temple.

31 मिनट पहले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के पहले चरण में महाकाल पथ का लोकार्पण करेंगे। PM मोदी के दौरे को भव्य रूप देने और यादगार बनाने के लिए लोकार्पण से पांच दिन पहले से उज्जैन शहर को दिव्य रूप में सजाया जाएगा। इसके लिए पांच दिन तक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन के साथ साथ आम लोगों को भी कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

महाकाल कॉरिडोर देश का पहला ऐसा धार्मिक कैंपस बन रहा है। जिसे शिव, शक्ति और दूसरे धार्मिक किस्सों से जुड़ी करीब 200 मूर्तियां और म्यूरल्स (भित्त चित्र) के जरिए इसे सजाया गया है। श्रद्धालु शिव की अनसुनी कथाएं इनसे जानेंगे। सप्त ऋषि, नवग्रह मंडल, त्रिपुरासुर वध, कमल ताल में विराजित शिव, 108 स्तम्भों में शिव के आनंद तांडव का अंकन, शिव स्तम्भ, भव्य प्रवेश द्वार पर विराजित नंदी की विशाल प्रतिमाएं हैं। यहां देश का पहला नाइट गार्डन भी बनाया गया है। इसी कॉरिडोर का लोकार्पण के लिए 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुचेंगे।

शिव की मंशा पर सजेगा शहर

सोमवार को उज्जैन पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल कॉरिडोर सहित विस्तारीकरण के कार्यो का अवलोकन किया था , कार्य से संतुष्ट नजर आये सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी के आगमन को देखते हुए महाकाल कॉरिडोर लोकार्पण कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए उज्जैन कलेक्टर और मंत्री मोहन यादव को आदेश दिए थे।

पांच दिन तक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि आगामी 11 अक्टूबर को प्रस्तावित उज्जैन यात्रा से ठीक पहले उज्जैन में 5 दिन तक सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन होगा। जिसमें देश भर से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा इस दौरान पूरे शहर को सजाया जाएगा। पांच दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में महाकालेश्वर मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनना शुरू हो चुकी है इस हफ्ते के अंत तक पांच दिवसीय कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए मंत्री मोहन यादव सांसद अनिल फिरोजिया विधायक पारस जैन सहित जिले के आला अधिकारी मंथन करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button