लोकार्पण उत्सव: जिले के मंदिरों में दिखेगा महाकाल लोक का वैभव

[ad_1]

रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

उज्जैन में श्री महाकाल लोक कॉरिडोर का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को करेंगे। इसे लेकर शहर में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। शहर के मंदिरों में दीए लगाकर महाआरती की जाएगी। 5 मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर एलईडी लगाकर उज्जैन से सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा।

अति प्राचीन कालिका माता मंदिर में सीधा प्रसारण दिखाने, मंदिर में दीए लगाने के साथ झाली तालाब की मुंडेर पर 2 हजार से ज्यादा दीए लगाए जाएंगे और आतिशबाजी की जाएगी। शहर के प्राचीन श्री गढ़ कैलाश मंदिर, सज्जन मिल रोड स्थित श्री राम मंदिर पर दीए लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिरों में विद्युत सज्जा की है। साथ ही रेलवे स्टेशन और महू रोड स्थित बस स्टैंड पर एलईडी लगाकर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। यह व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जा रही है। शहर के सभी मंदिरों में अलग-अलग संस्थाएं, संगठन, समितियां सहित भक्तजन मंदिरों में पहुंचकर दीए लगाएंगे और महाआरती कर श्री महाकाल लोक महोत्सव मनाएंगे।

वाद्य यंत्रों के साथ होंगे भजन
पैलेस रोड स्थित श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर शाम 4 से 7 बजे तक डॉ. सूर्यवंश शर्मा के मार्गदर्शन में शर्मा संगीत अकादमी द्वारा वाद्य यंत्रों के साथ मधुर भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। दीप लगाकर महाआरती की जाएगी और उसके बाद प्रसादी बांटी जाएगी। वहीं नगर निगम स्थित श्री मेहंदीकुई बालाजी, श्री काशीविश्वनाथ महादेव, बरबड़ हनुमान मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर सहित शहर के छोटे बड़े मंदिरों में दीए लगाकर उत्सव मनाते हुए महाआरती की जाएगी।

21 हजार दीपक से सजाएंगे विरुपाक्ष महादेव मंदिर
महाकाल लोक के शुभारंभ पर बिलपांक स्थित विरुपाक्ष महादेव मंदिर भी 21 हजार दीपक लगाकर सजाया जाएगा। सरपंच श्रवण भगत ने बताया इस दौरान ग्रामवासियों से भी अपने घर पर 21-21 दीपक लगाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया गया है। विरुपाक्ष महादेव मंदिर में मंगलवार शाम को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे।

मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर रतलाम में पुलिस अलर्ट
प्रधानमंत्री मंगलवार को उज्जैन में महाकाल लोक का लोकार्पण करने आ रहे हैं। सोमवार सुबह से जिलेभर की पुलिस अलर्ट रही। एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया जिले के सभी थानों ने अपने क्षेत्र की होटल, लॉज की तलाशी ली और सभी को हिदायत दी कि बिना पहचान-पत्र के किसी को कहीं ठहरने नहीं दिया जाए। किसी भी लॉज-होटल में कोई भी बिना पहचान-पत्र के रूका मिला तो संबंधित के साथ ही संचालक पर भी कार्रवाई की जाएगी। दोपहर से लेकर देर रात तक फोरलेन से लगे ढाबों व होटलें भी चेक की गई और वहां मिले संदिग्धों से पूछताछ की गई। संतुष्ट होने पर ही उन्हें छोड़ा गया। बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी नजर बनाई रखी। आते-जाते गाड़ियां रुकवाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button