Chhattisgarh

लोकसभाध्यक्ष बिड़ला व मुख्यमन्त्री साय ने किया अग्रोहाधाम का लोकार्पण

रायगढ़। लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला के मुख्य आतिथ्य और मुख्यमन्त्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में बुधवार को महाराज चक्रधर की नगरी रायगढ़ में अग्रोहाधाम का लोकार्पण किया गया। अग्रवाल समाज द्वारा निर्मित इस भवन को 6.40 एकड़ क्षेत्र में बनाया गया है। अग्रोहाधाम सर्व समाज हेतु सामाजिक कार्यो के लिए उपलब्ध रहेगा। इस भवन का संचालन अग्रोहाधाम चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा होगा। यह भवन मध्य भारत का सबसे विशाल सर्व सुविधा युक्त सामाजिक भवन जिंदल रोड रायगढ में वृंदावन कालोनी के सामने स्थित है।  

इस अवसर पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, ओ पी चौधरी,  विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल, पूर्व सांसद नवीन जिंदल,  विधायक राजेश अग्रवाल,  विधायक संपत अग्रवाल, पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार गुप्ता एवं अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के साथ अग्रवाल समाज के व्यक्ति सहित जनप्रतिनिधि और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हैं।

Related Articles

Back to top button