मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा से रिकॉर्ड आय: 1293 शासकीय रसीदें से 2 लाख से अधिक की आय प्राप्त

[ad_1]
8 घंटे पहले
महाकाल मंदिर के बाद अब बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मंगलनाथ मंदिर में दर्शन के लिए आरहे है। मंगलवार को मंगलनाथ मंदिर में भात पूजा से आय का रिकॉर्ड बना है जिसमें 2 लाख 44 हजार से अधिक की आय मंदिर समिति की प्राप्त हुई है। इसी तरह अंगारेश्वर मंदिर में भी 544 श्रद्धालुओं ने भात पूजन किया।
15 नव मंगलवार को भगवान श्री मंगलनाथ मंदिर में श्रद्धालु की भीड़ से रिकॉर्ड़ आय प्राप्त हुई है। प्रबंधक केके पाठक ने बताया की प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक करीब आठ घंटे में बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों के द्वारा भगवान के दर्शन एवं पूजन कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया। मंगलनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा भातपूजन एवं अन्य पूजनों की लगभग 1293 शासकीय रसीदें कटवाई गई। इन रसीदों से मंदिर समिति को रुपए 2,44,200/- की आय प्राप्त हुई है।
अंगारेश्वर मंदिर में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे
भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भी को लगभग 544 भात पूजन की रसीदें काटी गई। इन रसीदों से अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर राशि रुपए 77,700/- की आय प्राप्त हुई है। श्री मंगलनाथ मंदिर एवं अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर किसी एक दिन में आज अब तक का सर्वाधिक भातपूजन हुआ है,जो एक रिकार्ड है।
Source link