लैपटॉप राशि वितरण: 1200 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए मिलेंगे 25 हजार रु

[ad_1]
खंडवा36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना काल के दो साल बाद हुई 12वीं की वार्षिक परीक्षा में 75% या इससे अधिक अंक लाने वाले 1200 विद्यार्थियों को शासन द्वारा लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। यह राशि विद्यार्थियों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी। जिला शिक्षाधिकारी के अनुसार शासन द्वारा हर साल 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण किया जाता है। कोरोना काल के कारण 2019-20 व 2020-21 में परीक्षाएं नहीं होने पर शासन द्वारा लैपटॉप का वितरण नहीं किया गया था।
इसके पहले लैपटॉप वितरण 85% तक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया जा रहा था लेकिन कोरोनाकाल के बाद से शासन ने दायरा घटाकर 75% किया है। दायरा घटाने के चलते इस बार विद्यार्थियों की संख्या 1200 पहुंच गई है जबकि 85% के दायरे में पिछले सत्र में केवल 492 विद्यार्थी ही शासन की योजना के तहत लैपटॉप ले पाए थे।
Source link