लूट की घटना: इंदौर से देवास लौट रहे कार सवार युवक को लूटा

[ad_1]
देवासएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
औद्योगिक थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 2 बजे इंदौर से देवास लौट रहे रज्जब अली खां मार्ग निवासी अंकुर कानूनगो के साथ मधुमिलन चौराहे के पास बाइक पर सवार चार युवकों ने लूट और चाकूबाजी की। बदमाशों ने युवक की कार भी कब्जे में ले ली। अंकुर अपने सहयोगी देवेश और चतुर्भुज के साथ इंदौर से देवास आ रहे थे। रसूलपुर चौराहे पर पहले से ही देवेश की बाइक खड़ी थी, वह लेने कार से उतर गया।
अंकुर ने कार से मधुमिलन चौराहा पार किया तभी एक बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने कार के आगे उनकी बाइक खड़ी कर दी और अंकुर और देवेश पर चाकू अड़ाकर सामान देने को कहा। अंकुर के पास 25 हजार तथा महंगी घड़ी और 60 हजार कीमत का मोबाइल थे, जिन्हें बदमाशों ने लूट लिया। देवेश के सीधे हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट आई, वहीं अंकुर के हाथ में भी चाकू से गंभीर चोट लग गई। लूट करने के बाद लुटेरों ने अंकुर के गले पर चाकू लगाकर कहा कि तुम्हारी कार हम चलाएंगे तथा अंकुर की कार को तेज गति से चलाने लगे।
इसी बीच अंकुर के सहयोगी देवेश तथा चतुर्भुज बाइक से ज़िला अस्पताल की ओर चले गए। कार में बैठने के पहले दो लुटेरे लूटा हुआ सामान लेकर चले चले गए थे। एक लुटेरा प्रिंस मराठा कार की ड्राइविंग सीट पर बैठ गया तथा दूसरा लुटेरा आकाश चौहान ने अंकुर की गर्दन पर चाकू रख दिया तथा प्रिंस गाड़ी को तेज स्पीड से चलाने लगा। इस दौरान एक गार्डन के सामने निर्माणाधीन विकासनगर ब्रिज के पिलर से कार टकरा दी। इसी दौरान पीछे दो पुलिसकर्मी आ रहे थे, जिन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया।
थाना प्रभारी आरके शर्मा ने बताया प्रिंस मराठा, आकाश चौहान, सूरज और सुनील सहित चार लोगों ने लूट की है, जिनको पकड़ लिया गया है। मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
Source link