लूटेरे गिरोह के 3 सदस्य पकड़े, 3 फरार: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 2 लाख की लूट का खुलासा, पकड़े गए आरोपियों से 90 हजार जब्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhind
- Robbery Of 2 Lakhs From Finance Company Employee Disclosed, 90 Thousand Recovered From 3 Accused
भिंड18 मिनट पहले
मालनपुर में लूटकांड की वारदात करने वाले आरोपी।
भिंड में बीते 8 नवंबर को दिन दहाड़े 2 लाख रुपए लूट की घटना हुई। ये वारदात मालनपुर थाना क्षेत्र की है। फाइनेंस कर्मचारी जब वसूली करके वापस लौट रहे थे, तभी पांच लोगों ने वारदात को अंजाम दिया था। इस लूट कांड का खुलासा पुलिस ने करते हुए 3 आरोपियों को पकड़ लिया है। इस घटना कांड में अभी तीन आरोपी फरार है जिनकी तलाश जारी है।
ये थी घटना
मालनपुर थाना प्रभारी विनोद विनायक करकरे के मुताबिक बीते 8 नवंबर को पुलिस थाने आकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी अपने साथी पवन के साथ लहचूरा का पुरा से वसूली करके लौट रहे थे। हर महीने किश्त के पैसों की वसूली करके ले जाने वाले इन कर्मचारियों पर गांव के कुछ बदमाशों की नजर पड़ी। इन बदमाशों द्वारा लूट की प्लानिंग की। उक्त दिनांक को फाइनेंस कर्मचारी किश्त की वसूली करके लौट रहे थे तभी मनीष जाटव, सचिन जाटव, आशीष जाटव अपने साथी सोनू चौहान, जुलरी जाट, राज जाट के साथ मिलकर गांव के बाहर पुलिया पर लूट की वारदात की। इसके बाद सभी फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों द्वारा 2 लाख 5 हजार रुपए लूट की वारदात की थी। इस मामले में पुलिस ने गांव के संदिग्ध लोगों की पड़ताल की। इस पर पुलिस को मनीष, सचिन व आशीष पर संदेह गहराया। पुलिस ने जब तीनों को दबोचा तो उन्होंने घटना को अंजाम देते हुए तीन अन्य साथियों के साथ वारदात किए जाना कबूली है। पुलिस ने आरोपियों से 90 हजार लूट की राशि व घटना में उपयोग की गई बाइक भी बरामद की।
ये 3 वारदातों का खुलासा हुआ
ये आरोपी पिछले तीन महीने से मालनपुर क्षेत्र में लूट की कई वारदातें कर चुके है। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान 16 जून को महिला से मंगलसूत्र लूट की वारदात को कबूला। इसके अलावा 28 जुलाई को कूलर पंखा चोरी की घटना को कबूला। आरोपियों 22 सितंबर काे क्षेत्र में महिला से मंगल सूत्र की घटना भी स्वीकार की है। पुलिस का मानना है कि इस घटना में अभी तीन शेष आरोपी है जिन्हें पकड़े जाने के बाद और भी वारदातों का खुलासा होगा।
Source link