भोपाल में कॉन्स्टेबल ने छात्रा के सामने छात्र को पीटा: बोला- अय्याशी करते हो, कपड़े उतरवाए; भीड़ के घेरने पर भागा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Bhopal Police Constable Thrashes Student, Madhya Pradesh Hindi News And Updates, Madhya Pradesh Crime Video News
भोपाल5 मिनट पहले
भोपाल में कॉन्स्टेबल ने छात्र के साथ मारपीट की। उसके कपड़े उतरवाए। छात्र, साथ में पढ़ने वाली छात्रा के साथ बात कर रहा था। कॉन्स्टेबल ने इसी बात पर उसे पीटा। मौके पर भीड़ जुटने पर कॉन्स्टेबल भाग निकला। कॉन्स्टेबल एमपी नगर थाने में पदस्थ है। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका VIDEO भी बना लिया। एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि VIDEO की जांच कर कॉन्स्टेबल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
घटना गुरुवार शाम 5.30 बजे की बताई जा रही है। इसका VIDEO सामने आया है। रचना टॉवर के सामने सुभाषनगर विश्राम घाट के एंट्री गेट के पास छात्र-छात्रा खड़े होकर बात कर रहे थे। इसी बीच, भेल खंडहर की तरफ से वर्दी में नशे में धुत प्रशांत तिवारी नाम का कॉस्टेबल आया। उसने छात्र से खड़े रहने की वजह पूछी। छात्र ने बताया कि वे दोनों स्टूडेंट हैं। साथ में पढ़ते हैं। इस पर कॉन्स्टेबल ने उन्हें धमकाया कि तुम लोग अय्याशी कर रहे हो। इसके बाद छात्र-छात्रा होशंगाबाद रोड की तरफ बढ़ने लगे। पुलिसकर्मी पीछे से आया और छात्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके कपड़े उतरवाने लगा।
हंगामा देख भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने पुलिसकर्मी को घेर लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसके VIDEO भी बनाए। कॉन्स्टेबल VIDEO न बनाने की हिदायत देने लगा। इसी बीच, गोविंदपुरा पुलिस की गाड़ी पहुंची। कॉन्स्टेबल ने गाड़ी को देख लिया और वह भाग निकला। दोनों छात्र-छात्रा भी चले गए। मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि लड़का-लड़की खुद को माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स बता रहे थे। उन्होंने पुलिस से शिकायत करने से मना कर दिया।
हाथ जोड़कर मांगते रहे माफी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि छात्र-छात्रा की गलती नहीं थी। वो सिर्फ बात कर रहे थे। पुलिसकर्मी आते ही बदतमीजी करने लगा। इसके बाद भी वो अनदेखा करके आगे बढ़ गए। कॉन्स्टेबल ने पीछे से जाकर छात्र से मारपीट शुरू कर दी। छात्र ने बिना गलती के माफी भी मांगी, लेकिन वो मारता रहा। दोनों ने परिजनों से बात करने के लिए भी कहा, लेकिन वो बात करने को भी तैयार नहीं हो रहा था। इसके बाद राहगीरों ने पुलिसकर्मी से कहा कि गलती तो हो गई तुमसे, दोनों से माफी मांग लो और जाओ। लेकिन, वो इतना नशे में था कि बस धमकी ही देता रहा।
थाने की सीमा छोड़ दूसरे थाने में पहुंचा
कॉन्स्टेबल प्रशांत तिवारी एमपी नगर थाने में पदस्थ हैं। रचना टॉवर के सामने फुटपाथ पर दुकान चलाने वाले लोगों ने बताया कि यह पुलिसकर्मी हर रोज सुभाषनगर विश्राम घाट के सामने मैदान में ड्रिंक करने आता है। इसके बाद जो लड़के-लड़कियां यहां घूमते हैं, उन्हें पकड़कर पूछताछ करता है। बुधवार को भी उसने एक प्रेमी जोड़े को पकड़ा था। थोड़ी देर तक उनसे पूछताछ करने के बाद उन्हें छोड़ दिया था। रचना नगर के सामने वाला इलाका ऐशबाग थाना, गोविंदपुरा में लगता है। वह थाने की सीमा से बाहर जाकर हरकत कर रहा था।
Source link