बसों में चोरी करने वाले जेबकतरे गिरफ्तार: तलाशी में 14 मोबाइल मिले, ग्रुप में चलते हैं जेबकट

[ad_1]

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

गोविंदपुरा पुलिस ने बसों में यात्रियों के मोबाइल, पर्स चोरी करने वाले 3 जेबकतरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास 14 मोबाइल जब्त किए हैं। जिन्हें जेबकतरों ने यात्रियों के पास से चोरी किया था। गिरफ्तार आरोपियों में एमपी नगर थाने का निगरानी बदमाश भी है। वह गैंग को आपरेट करता है। पुलिस इनसे गैंग के अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

पुलिस के मुताबिक, मुखबिर से सूचना मिली कि कस्तुरबा नगर पानी की टंकी के पीछे तीन-चार लड़के खड़े हैं। वह बसों में जेब कटी करते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ा। इनकी पहचान ऐशबाग निवासी सुधीर पंडित (38) , आरिफ नगर निवासी आशीक अली (24), गौतम नगर निवासी अमान फारुखी (21) को गिरफ्तार किया गया। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर मुकेश स्थापक ने बताया कि सुधीर पंडित गैंग का सरगना है। वह एमपी नगर थाने का निगरानी बदमाश है। वह ही गैंग को आपरेट करता है।

वारदात का तरीका
सुधीर पंडित ने पूछताछ में बताया कि हम लोग ग्रुप में बसों में सवार होते हैं। इसके बाद यात्री को टारगेट कर लेते हैं कि इसकी जेब से पर्स, मोबाइल पार करना है। इसके बाद सभी लोग यात्री के पास खड़े हो जाते हैं। एक-दूसरे को धक्का देते हैं। इसी बीच ग्रुप का कोई मेंबर यात्री के जेब से पर्स, मोबाइल पार कर देता है। वारदात के बाद तुरंत ही उस बस से उतर जाते हैं। दूसरी वारदात के लिए अन्य बस में सवार में हो जाते हैं। गैंग एमपी नगर, ISBT से बसों में सवार होती है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button