लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0: 1500 लाड़लियों को मिलेगी पहली किश्त, भोपाल में होगा कार्यक्रम, सीएम शिवराज करेगें चेक वितरण

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sehore
- 1500 Ladies Will Get The First Installment, Program Will Be Held In Bhopal, CM Shivraj Will Distribute Checks
सीहोर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के लिए पात्र हो चुकी प्रदेश की 1500 लाड़लियों को प्रथम किश्त के चेक का वितरण 8 अक्टूबर को भोपाल में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रत्येक लाड़ली को 12 हजार 500 रूपये का चेक दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लाड़लियों को चेक वितरण करेगें और सीधा संवाद भी करेंगे।
जानकारी के अनुसार प्रथम राज्य स्तरीय लाड़ली उत्सव 8 मई 2022 को लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 की घोषणा की थी। योजना में उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली बेटियों को दो किश्त में 25 हजार रूपये दिये जाने का प्रावधान है। इसमें 12वीं पास कर स्नातक में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाली लाड़लियों को 12 हजार 500 रूपये और इसके बाद इतनी ही राशि अंतिम वर्ष की पढ़ाई के दौरान दी जाएगी।
खबरें और भी हैं…
Source link
Follow Us