Chhattisgarh

Kanker : विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल ने की 700 महाआरती

कांकेर,23 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद, बजरंगदल नगर कार्यकारणी कांकेर द्वारा पिछले 15 माह से निरंतर जारी महाआरती का 700 महाआरती मां शीतला मंदिर शीतलापारा कांकेर में हुआ। इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री जितेन्द्र वर्मा उपस्थित रहे। इस दौरान, वर्मा ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा, सत्संग से ही संस्कार का संचार होता है। इस अवसर पर स्वयं विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यकारी अध्यक्ष मनोज सिंह ठाकुर, मनोज साहू, जिला विशेष संपर्क प्रमुख और विभाग धर्म प्रसार प्रमुख सुरेश तिवारी, साथ ही नगर और जिला के दुर्गावाहिनी, मातृ शक्ति के बहने भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button