लाड़ली लक्ष्मी पथ और वाटिका का लोकार्पण: ​​​​​​​मंत्री कांवरे ने कहा- लाड़ली लक्ष्मी योजना ने समाज की सोच को बदला है

[ad_1]

बालाघाट35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर 1 से 7 नवंबर तक पूरे प्रदेश में स्थापना दिवस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 2 नवंबर को लाड़ली उत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत बालाघाट में मध्यप्रदेश शासन के आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे ने लाड़ली लक्ष्मी वाटिका और लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण किया है।

लक्ष्मी पथ को भी आकर्षक बनाने की पहल की जाए

आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कांवरे ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना ने समाज की सोच को बदला है। लाड़ली वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ की चर्चा करते हुए कहा कि वार्ड नंबर 25 के गार्डन को लाड़ली लक्ष्मी वाटिका का नाम दिया है। अब इस वार्ड की पार्षद एवं नगर पालिका अध्यक्ष की जिम्मेदारी है कि इस वाटिका को और विकसित करें। इसी प्रकार लाड़ली लक्ष्मी पथ को भी आकर्षक स्वरूप प्रदान करने की पहल की जाए।

बालिकाओं को लखपति बनाने का काम किया: नपाध्यक्ष

नगर पालिका अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिला है। इस योजना से बालिकाओं के अभिभावकों को बेटियों की पढ़ाई के लिए राशि की चिंता नहीं करना पड़ता है। इस योजना में बालिकाओं की शिक्षा से लेकर उन्हें लखपति बनाने की इंतजाम किया है। उन्होंने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी वाटिका एवं लाड़ली लक्ष्मी पथ को विकसित और आकर्षक स्वरूप प्रदान करने के लिए कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित

लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका बालाघाट की अध्यक्ष भारती सुरजीत सिंह ठाकुर, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष योगेश बिसेन, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, नागरिक, लाड़ली बालिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।

680 मीटर लंबाई के मार्ग को किया लाड़ली लक्ष्मी पथ घोषित

नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड क्रमांक 25 के गार्डन को लाड़ली बालिका वाटिका नाम दिया गया है। लाड़ली लक्ष्मी वाटिका को थीम बेस्ड वाटिका के रूप में विकसित किया जाएगा। इस वाटिका का उपयोग लाड़ली बालिकाओं के जन्मोत्सव अथवा उनसे संबंधित अन्य कार्यक्रमों में भी किया जा सकेगा। वाटिका में ‘लाड़ली लक्ष्मी वाटिका’ अंकित करते हुए पट्टिका के साथ लाड़ली लक्ष्मी का लोगो भी लगाया गया है। इसी प्रकार बालाघाट नगरीय क्षेत्र में गोंदिया रोड से एमएलबी स्कूल के सामने से निकलने वाले और मोतीनगर में गौरव पथ में मिलने वाले 680 मीटर लंबाई के मार्ग को लाड़ली लक्ष्मी पथ घोषित किया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button