लायंस क्लब का पारिवारिक मिलन: 400 से अधिक गतिविधियों से लायंस क्लब ने डिस्ट्रिक्ट में बनाया कीर्तिमान

[ad_1]

खंडवाएक मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लायंस क्लब का पारिवारिक मिलन व सेवा सम्मान समारोह बालाजी धाम में शुक्रवार को हुआ। नारायण बाहेती ने बताया कि मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट के पूर्व गवर्नर रणवीर सिंह चावला, विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ शरद हरणे, रितेश गोयल, विशेष अतिथि डिस्ट्रिक्ट व पूर्व रीजन चेयरमेन डॉ. जेपी चौहान, डॉ. आर एस देसाई, सुरेश खनूजा, अजय मिश्रा थे।

दीपक बसन्तानी, प्रेमनारायण पीपलोंनिया, रविन्दर कौर सलूजा, डॉ. भरत सोनी, डॉ. चिरंजीव ओझा, आकाश आहूजा, हंसमुखी जोशी ने क्लब की सदस्यता ग्रहण की। सचिव प्रतिवेदन में राजीव मालवीय ने बताया क्लब द्वारा की गई 400 से अधिक गतिविधियों ने डिस्ट्रिक्ट में कीर्तिमान स्थापित किया। कान्हा बनने की प्रतियोगिता में बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

सेवा सम्मान के तहत क्लब सदस्यों के साथ ही गेहीराम सीतलानी, उमेश बाहेती, अनिल बाहेती, अभिषेक अग्रवाल, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, प्रवीण शर्मा, हर्षा शर्मा, हर्षवर्धन राठौर, महेश चंदवानी, जयराम उधलानी, शत्रुधन वासवानी का सम्मान किया। अध्यक्ष अखिलेश गुप्ता, सचिव राजीव मालवीय, पूर्व सचिव सनत श्रीमाली, कोषाध्यक्ष घनश्याम वाधवा आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button