Chhattisgarh
लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करने वाला आरक्षक निलंबित

जांजगीर-चाम्पा, 23 मई। नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने लापरवाही पूर्वक ड्यूटी करने वाले आरक्षक को किया निलंबित किया है। आरक्षक का रात्रि सुरक्षा गार्ड ड्यूटी में तैनात किया था जिसके द्वारा रायफल को अनयंत्र जगह रखकर सो रहा था।
आरक्षक नंद कुमार राठौर जो 11 वी वाहिनी छ.स.बल पुटपुरा जांजगीर में पदस्थ है। जिसका पुलिस अधीक्षक बंगला में रात्रि मे सुरक्षा गार्ड ड्यूटी लगाई गई थी। दिनांक 22.05.2025 को रात्रि में ड्यूटी के दौरान रायफल को अन्यंत्र स्थान रखकर सोता हुआ पायें जाने के फलस्वरूप उसको पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चाम्पा द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबन किया गया।
Follow Us