लापरवाही को यातायात विभाग ने गंभीरता से लिया: न शिक्षकों ने हेलमेट लगाया न छात्रों ने, यातायात प्रभारी बोले- कार्रवाई होगी

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivpuri
  • Neither The Teachers Put On Helmets Nor The Students, The Traffic In charge Said – Action Will Be Taken

शिवपुरी36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

न तो स्कूल शिक्षकों ने हेलमेट लगाया था, और न ही वाहन से आने वाले विद्यार्थी हेलमेट लगाकर आए। शिक्षकों और विद्यार्थियों की इस लापरवाही को यातायात विभाग ने गंभीरता से लिया और सूबेदार रणवीर सिंह यादव ने सख्त हिदायत देते हुए स्कूल संचालक से कहा कि यदि मंगलवार से शिक्षक और विद्यार्थी हेलमेट लगाए ना मिले तो फिर वह कार्रवाई के दायरे में आएंगे। दरअसल हाईकोर्ट जबलपुर और पुलिस मुख्यालय के आदेश पालन में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा समस्त शिक्षण संस्थानों में हेलमेट अनिवार्य संबंधी आदेश पारित किया।

जिसमें समस्त अभिभावक, स्कूली बच्चे और शिक्षकों को हेलमेट अनिवार्य किया गया । उसी के पालन में सोमवार को यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव द्वारा सेंट बेनेडिक्ट स्कूल और भारतीय विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के आदेश का पालन होना नहीं पाया। स्कूल आने पर बच्चों को लेने आए अभिभावक और खुद विद्यार्थी बिना हेलमेट के मिले। स्कूल के शिक्षक भी बिना हेलमेट के नजर आए।

इस लापरवाही को यातायात प्रभारी ने गंभीरता से लिया और स्कूल के प्राचार्य को आदेश का पालन कराने कहा गया। आदेश का पालन न करने पर संबंधित स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यातायात प्रभारी द्वारा बच्चों के अभिभावकों से भी बात की गई उन्हें भी मंगलवार से हेलमेट लगाने को कहा गया। और स्कूल गार्ड को भी कहा गया कि वह किसी भी स्कूली बच्चे, अभिभावक और शिक्षक को बिना हेलमेट स्कूल में प्रवेश ना दें। इस दौरान सूबेदार नीतू अवस्थी, सूबेदार प्रियंका घोष और यातायात स्टाफ मौजूद था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button