खंडवा में MIC का विभाग बंटवारा: कोठारी की तरह महापौर ने पीडब्यूडी, भवन निर्माण विभाग अपने पास रखें, सामान्य प्रशासन चटकेले और यादव के पास जलकार्य विभाग

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Khandwa
  • Like Kothari, The Mayor Kept PWD, Building Construction With Him, General Administration, Water Works Department With Chatkele And Yadav.

खंडवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
नगर पालिका निगम, खंडवा। - Dainik Bhaskar

नगर पालिका निगम, खंडवा।

खंडवा में महापौर के मंत्रिमंडल गठन के बाद अब जाकर विभागों का बंटवारा हो पाया है। यानी, एमआईसी सदस्यों को अब मैदानी पारी खेलने का मौका मिलेगा। विभागों के बंटवारें में सबसे मलाईदार पीडब्ल्यूडी और भवन निर्माण विभाग महापौर अमृता यादव ने अपने पास रखें है। ये विभाग पूर्व महापौर सुभाष कोठारी ने भी रखें थे। इसके बाद आने वाले जलकार्य एवं सीवरेज विभाग का जिम्मा महापौर ने अपने करीबी राजेश यादव को दिया है। वहीं, सामान्य प्रशासन विभाग दादाजी वार्ड के पार्षद व सांसद के करीबी आशीष चटकेले को मिला है।

बाकी विभागों पर गौर फरमाएं तो सोमनाथ काले को राजस्व विभाग, रामगोपाल शर्मा को विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग, फिरोजा पति रियाज मार्शल को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, अनिल वर्मा को यातायात एवं परिवहन प्रबंधन विभाग, उषा पति दिनेश पंवार को योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, वरुण भावरे को शहरी गरीबी उपशमन विभाग का प्रभारी सदस्य नियुक्त किया गया है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 37 के अंतर्गत बने नियम मध्यप्रदेश नगर पालिक निगम (मेयर इन काउंसिल के कामकाज का संचालन तथा प्राधिकारियों की शक्तियां एवं कर्तव्य) नियम 1998 के नियम 3(2) के अंतर्गत गठित की गई मेयर इन काउंसिल में सम्मिलित सदस्यों को महापौर अमृता आशीष (अमर) यादव ने अपने आदेश द्वारा विभिन्न विभागों का प्रभारी सदस्य नियुक्त कर दिया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button