लापता महिला का कुएं में मिला शव: स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने निकाला, पीएम रिपोर्ट का इंतजार; परिवार ने कहा-बेटी सुसाइड नहीं कर सकती

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Police Took Out With The Help Of Local People, Waiting For PM Report; Family Said Daughter Cannot Commit Suicide
धार8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

धार के दसई क्षेत्र के टांडाखेडा गांव के एक कुएं में महिला का शव मिला। गांव वालों की सूचना के बाद दसई चौकी पुलिस टीम के अधिकारी मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला और पंचनामा बनाया।
पीएम के लिए भेजा गया अमझेरा
शव की पहचान सन्नु बाई पति के तौर पर की गई है। ऐसे में घटना स्थल पर मौके की कार्रवाई के बाद पुलिस ने महिला के मायके वालों से भी संपर्क किया। सूचना मिलने के बाद मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती थी। जिसके चलते परिजनों ने मामले की जांच करने की मांग की है। इधर कार्रवाई के बाद पुलिस ने महिला का शव पीएम के लिए अमझेरा के स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया है।

पीएम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों के आरोप के चलते पुलिस अब पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, ताकि मामले की जांच शुरू की जाए। वहीं मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने के चलते प्रकरण की जांच अब एसडीओपी स्तर पर होगी। जहां परिजनों को बयान के लिए बुलाया जाएगा।

Source link