लाड़ली लक्ष्मी योजना: पहली बार उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण हुआ, CM के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- For The First Time, Incentive Money Was Distributed For Higher Education, Live Broadcast Of CM’s Program Was Shown
नीमच29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के तहत लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया है जिसमें लाड़ली लक्ष्मी योजना 2 के अंतर्गत पहली बार लाड़लियों के उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण किया गया। जिसका जिला स्तरीय कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्थानीय शिक्षक सहकार भवन में आयोजित किया गया।
इसमें विधायक दिलीप सिंह परिहार, भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मीना जायसवाल, वंदना खंडेलवाल, छाया जायसवाल,भीम सिंह सैनी सहित अन्य अधिकारी एवं हितग्राही मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से पहली बार उच्च शिक्षा के लिए जाने वाली हितग्राही बालिकाओं और परिजनों को 12 हजार के चेक वितरित किए गए। कार्यक्रम के माध्यम से आंगनवाड़ी गोद लेने वाले और आंगनवाड़ी केंद्रों पर सहायता करने वाले समाजसेवियों का भी सम्मान किया गया।
इसके साथ ही लाडली लक्ष्मी वाटिका और लाडली लक्ष्मी मार्ग का भी नामकरण किया गया है नीमच जिला स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी दिखाया गया।
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना टू के अंतर्गत पहली कक्षा से लेकर स्नातक और व्यवसायिक पाठ्यक्रम तक निशुल्क शिक्षा और स्नातक व्यवसायिक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 25 हजार प्रोत्साहन राशि का वितरण भोपाल के रवींद्रनाथ भवन में मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।
Source link