Chhattisgarh

लाखों रूपये की चोरी कर गांव फरार होने का आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिला पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर – औषधि वाटिका में लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद अपने गांव फरार होने वाले आरोपी को जांजगीर-चांपा एवं सक्ती जिला पुलिस के समन्वय से रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सिविल लाइन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एएसपी नवा रायपुर विवेक शुक्ला ने मामले का खुलासा करते हुये बताया प्रार्थी संजय आहूजा ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह माना क्षेत्रांतर्गत डुमरतराई स्थित औषधी वाटिका में अपनी संजय एजेंसी नामक शॉप का संचालन करता है। विगत दिवस 27 मई की रात्रि साढ़े आठ बजे दुकान का ताला बंद कर अपने घर श्याम नगर तेलीबांधा चला गया था। रात्रि साढ़े दस बजे प्रार्थी मेन गेट का लॉक करने गया तो देखा कि घर के बोर्ड में रखी कार की चाबी नही थी कार में देखा तो पाया कि कार में दुकान की चाबी भी नही थी।

जिसके बाद प्रार्थी मार्केट से 12 नग नया ताला खरीद कर रात्रि में डुमरतराई औषधी वाटिका पहुंचकर दुकान में लगे पुराने ताले को खोलकर नया ताला लगाकर वापस अपने घर श्याम नगर आ गया था। दूसरे दिन 28 मई को प्रार्थी लगभग बारह बजे दुकान का ताला खोलकर दुकान के अंदर प्रवेश किया तो देखा कि उसके केबिन में लगा दराज खुला व टुटा हुआ था दराज में रखे नगदी रकम नही था। उसके पिता के केबिन का दराज भी खुला व टुटा हुआ था जिसमें रखे नगदी रकम भी नही थे। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के दुकान का ताला खोलकर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान के दराज में रखे नगदी रकम को चोरी कर फरार हो गया था। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना माना में अपराध क्रमांक 157/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। लाखों रूपये चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर महोदय अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर विवेक शुक्ला , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल , नगर पुलिस अधीक्षक माना लम्बोदर पटेल , उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह , प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी माना को आरोपी की जल्द से जल्द पतासाजी कर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना के संबंध में प्रार्थी तथा आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटनास्थल तथा उसके आस-पास में लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों के अवलोकन के दौरान टीम के सदस्यों को घटना स्थल के आस-पास एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में देखा गया जिसके संबंध में पतासाजी करने पर जानकारी प्राप्त हुआ कि वह विजय कश्यप है जो प्रार्थी के यहां चालक का कार्य करता था तथा पांच माह पूर्व काम छोड़कर चला गया था। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उसके ऊपर शक गहरा गया एवं उसके संबंध में जानकारी एकत्रित की गई जिसमें टीम के सदस्यों को जानकारी प्राप्त हुआ कि कुछ दिनों पूर्व से आरोपी विजय कश्यप अपने गांव मलदा कला सक्ती में रह रहा है एवं कहीं जाने में फिराक में है। जिस पर आरोपी के ग्राम मलदाकला भाग जाने के स्थिति को दृष्टिगत रखते हुये एवं ग्राम मलदा कला , जिला जांजगीर एवं सक्ती के सरहद होने के कारण रायपुर पुलिस द्वारा जिला जांजगीर पुलिस एवं जिला सक्ती पुलिस से समन्वय स्थापित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय विजय पाण्डेय जिला जांजगीर चांपा एवं पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती अंकिता शर्मा(भापुसे) जिला सक्ती के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी बिर्रा तथा थाना प्रभारी हसौद के सहयोग से आरोपी विजय कश्यप के ग्राम मलदाकला में उनकी उपस्थिति में रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़ा गया तथा विधि सम्मत कार्यवाही करते हुये रायपुर पुलिस के सुपुर्द किया गया। पूछताछ में आरोपी विजय कश्यप द्वारा बताया गया कि उसे पैसो की आवश्यकता थी एवं पूर्व में प्रार्थी के यहां चालक का कार्य करने के कारण उसे प्रार्थी के पैसे रखने के जगह के संबंध में जानकारी थी , जिसके कारण उसके द्वारा दिनांक घटना को मौका पाकर उक्त लाखों रूपये चोरी की घटना को अंजाम देकर दोपहिया वाहन से अपने ग्राम मलदा कला फरार होना स्वीकार किया गया। जिस पर आरोपी विजय कश्यप उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की सम्पूर्ण नगदी रकम 27,00,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त एक नग दोपहिया वाहन जुमला कीमती लगभग 27,50,000 रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भावेश गौतम थाना प्रभारी माना , एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक परेश पाण्डेय , उनि राजेन्द्र सिंह कंवर , प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र भार्गव , जसवंत सोनी , महिला प्रधान आरक्षक बसंती मौर्य , आरक्षक मुनीर रजा , तुकेश निषाद , लक्ष्मी नारायण साहू , थाना माना से प्रधान आरक्षक आशीष सकरिया , आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा , सैनिक रवि बंजारे तथा थाना प्रभारी के.पी. सिन्हा थाना बिर्रा एवं स्टॉफ जिला जांजगीर चांपा एवं थाना प्रभारी अनवर अली थाना हसौद तथा स्टॉफ जिला सक्ती की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

गिरफ्तार आरोपी –

विजय कश्यप उर्फ गुड्डा पिता गोसई कश्यप उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम – मलदा कला , थाना – हसौद , जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़)।

Related Articles

Back to top button