Chhattisgarh
लाखों रूपए के नाबालिग गायब, अपहरण का मामला दर्ज
दुर्ग। दुर्ग जिले में 15 साल के नाबालिग लड़का 3.5 लाख रूपए के साथ साथ गायब हो गया है। परिजनों ने पुलिस में इस मामले की एफआईआर दिरज कारववाई वहीँ पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके नाबालिग की खोजबिन कर रही है।
पुलिस ने बताया कि नाबालिग लकड़ी की 19 वर्षीय बड़ी बहन ने पुलिस को बताया कि 30 नवम्बर को उसने पीड़ित छोटे भाई फाणेश्वर को 3.5 लाख रूपए के साथ अपने परिजनों के पास नवागांव जाने के लिए पावर हाउस स्थित बस स्टैंड छोड़ा था। परिजनों को बाद में फोन आया कि उसका भाई घर नहीं पहुंचा है। पीड़िता ने बस स्टैंड जाकर नाबालिग की खोजबीन की फिर पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया।
Follow Us