Chhattisgarh

लाखों रुपये गबन करने का आरोपी जेल दाखिल

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

दुर्ग – कृषक सेवा सहकारी समिति में लाखों रूपये गबन करने के आरोपी को थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर पुलिस ने बारह घंटे के अंदर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया।


इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति पद्मश्री तंवर ने अरविन्द तिवारी को बताया प्रार्थी धुव्र कुमार गुप्ता पिता रामजी गुप्ता निवासी प्राधिकृत अधिकारी कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि विगत वर्ष 20 जुलाई 2023 से 24 जून 2024 के मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका में प्रभारी सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे के पद पर था। जो अपनी पदस्थाना के दौरान बचत बैक में अपने निजी उपयोग के लिये दीपावली उपहार , आडिटर , डीमो , सिलक अन्तरण एवं अन्य कारणों से भुगतान पत्रक में प्राधिकृत अधिकार/प्रबंधक एवं प्राप्तकर्ता का स्वंय हस्ताक्षर करके किश्त – किश्त में कुल 588202 रूपये की राशि को प्राप्त कर गबन किया गया है।‌तत्संबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में18 जुलाई 2025 को अपराध क्रमांक 824/2025 धारा 409 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल पूर्व सहायक प्रबंधक डाकवर धुर्वे की पतातलाश हेतु थाना प्रभारी विजय यादव एवं चौकी प्रभारी गुरूविन्दर सिंग संधु हेतु दिशा निर्देश पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी पूर्व प्रबंधक भागने के फिराक मे होने की जानकारी मिलने पर दुर्ग रेल्वे स्टेशन में दबिश दिया गया , जो उपस्थित मिला। जिनसे घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर स्वयं के उपयोग के लिये कृषक सेवा सहकारी समिति कोहका में प्रबंधक होने के दौरान अलग – अलग कारणों से स्वयं भुगतान नगद पत्रक में प्राधिकृत अधिकारी/प्रबंधक एवं प्राप्तकर्ता का हस्ताक्षर करके 5,88,202 रूपये को गबन करना तथा उसी गबन की रकम से एक आई.फोन. अपने उपयोग के लिये खरीदी करना स्वीकार किया। धारा सदर अपराध सबूत पाये जाने से थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से उसे न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु , आरक्षक अनिकेत चंद्राकर , कौशलेन्द्र सिंह , कमल नारायण का सराहनीय योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी –

डाकवर धुर्वे पिता रामसिंह धुर्वे उम्र 43 वर्ष निवासी श्याम मदिर रोड़ दुर्ग , थाना – मोहन नगर , जिला – दुर्ग (दुर्ग)।

Related Articles

Back to top button