लाइसेंसी पटाखा व्यापारियों के विरोध, जागा प्रशासन: पुलिस और नगर पालिका ने अवैध पटाखा दुकानों पर कार्रवाई जारी, 2 स्थानों से पटाखे जब्त

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Dhar
- Police And Municipality Continue Action On Illegal Firecracker Shops, Firecrackers Seized From 2 Places
धार29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धार में पटाखा व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के बाद शहर में अवैध रूप से बेच रहे पटाखों को लेकर कार्रवाई शुरू हो चुकी है। शनिवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर दुकानों की तलाशी ली गई। इसमें दो किराना व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से पटाखे बेचते पाए गए। टीम ने पटाखों को जब्त करने की कार्रवाई की गई, धार में रात करीब 8 बजे तक टीम की ओर से कार्रवाही जारी रही।
दरअसल, शहर में कई स्थानों पर लोग बिना लाइसेंस के धड़ल्ले से पटाखे बेचने का कार्य कर रहे हैं। इसमें शुक्रवार को पटाखा व्यापारी संघ द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया था। प्रदर्शन के बाद प्रशासन की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। एक भी जगह पर पटाखे नहीं पाए गए। वहीं शनिवार को एक बार फिर राजस्व विभाग, नगर पालिका व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई हुई। इसमें कुम्हार गड्ढा क्षेत्र स्थित यादव किराना स्टोर पर संचालक अवैध रूप से पटाखे बेचता पाया गया। व्यापारी के यहां से बड़ी मात्रा में पटाखे बरामद किए गए। वहीं बस स्टैंड स्थित किराना दुकान पर भी व्यापारी पटाखे बेचते पाए गए। दोनों जगह पर पटाखे जब्त करने की कार्रवाई की गई। जब्त किए गए पटाखों की कीमत करीब 25 से 30 हजार बताई जा रही है।

Source link