लाइव प्रसारण: अनूपपुर के मंदिरों में लोगों ने देखा उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण

[ad_1]
अनूपपुर7 घंटे पहले
उज्जैन में महाकाल लोक के लोकार्पण का सीधा प्रसारण जिले में भी विभिन्न स्थानों पर किया गया। अनूपपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम समातपुर तिराहे पर स्थित हनुमान मंदिर परिषद पर किया गया था। जहां नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका शैलेंद्र सिंह एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह मौजूद थे।
इन जगहों पर किया गया प्रसारण
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशन में मां नर्मदा मंदिर अमरकंटक, मारुति नंदन मंदिर सामतपुर (अनूपपुर), पंचायती मंदिर कोतमा, हनुमान मंदिर बरगवां (अमलाई), दुर्गा मंदिर किरगी (राजेंद्र ग्राम), गणेश मंदिर (बहगड़) ग्राम पंचायत धरहरकला, शीशघाट नर्मदा शिव मंदिर ग्राम पंचायत खालेदूधी, नर्मदा घाट कछराटोला, शिवमंदिर (अमगवां), महामाया मंदिर बदरा, दुर्गा मंदिर भाठीसरई ग्राम पंचायत टांकी, शिवमंदिर दारसागर, हनुमान मंदिर जर्राटोला, दुर्गा, शिवमंदिर परासी, दुर्गा मंदिर केल्हौारी, बाबाकुटी धाम मेडियारास, हनुमान मंदिर वेंकटनगर, शिवमंदिर छातापटपर, दुर्गा मंदिर फुनगा, जटाशंकर धाम सारंगगढ़, हनुमान मंदिर गुलीडांड, हनुमान मंदिर बैहाटोला, हनुमान मंदिर बुढानपुर तथा हनुमान मंदिर थानगांव में विशेष रूप से कार्यक्रम के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी।


Source link