Chhattisgarh

SUSPENDED : छत्तीसगढ़ के इस जिले के थाना प्रभारी किये गए सस्पेंड, जानिए वजह…

भिलाई। दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने छावनी थाना प्रभारी विशाल सोन को सस्पेंड कर दिया है। इससे संबंधित आदेश में प्रशासनिक कारणों से टीआई विशाल सोन पर यह कार्रवाई करने का उल्लेख किया गया है।

दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक पुलिस नियमन के पैरा 215 (सी) के तहत प्रशासनिक कारणों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि के दौरान, वे रक्षित केंद्र में अटैच रहेंगे।

जानकारी मिली है कि कि तीन दिन पहले जवाहर मार्केट में एक दुकान में आग लग गई थी। पावर हाउस स्थित जवाहर मार्केट के भारत जींस सेंटर के तीन मंजिला मकान में गणेश विसर्जन के दौरान पटाखा के चिंगारी से आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए घंटो का वक्त लग गया था। जबकि संघ ने विसर्जन को लेकर कई बार मांग की थी कि जुलूस मार्केट के भीतर से नाजाने न दिया जाए। लेकिन इसे लेकर किसी ने भी सजगता नहीं दिखाई। इसका नतीजा जींस दुकान में आग लगने से हो गया। यह भी आरोप है कि टीआई ने व्यापारियों से दुर्व्यवहार किया है।इस शिकायत के बाद एसपी ने कार्रवाई करते हुए टीआई विशाल सोन को निलंबित कर दिया है।

Related Articles

Back to top button