पुलिस ने की वाहनों की जांच: बगैर हेलमेट पहने टू-व्हीलर चलाने पर की गई चालानी कार्रवाई, सीट बेल्ट नहीं लगाने पर चालक से वसूला गया जुर्माना

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Katni
- Challan Action Taken For Driving A Two wheeler Without Wearing A Helmet, Fine Collected From The Driver For Not Wearing A Seat Belt
कटनी5 घंटे पहले
कोतवाली थाने के बाहर पुलिस ने वाहनों की जांच का अभियान चलाया है। जांच के दौरान वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन का रजिस्ट्रेशन, वाहन का बीमा की जांच की गई। बगैर हेलमेट लगाकर दो पहिया वाहन चलाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया है। साथ ही बगैर सीट बेल्ट लगाए कार चलाने पर भी पुलिस ने चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया है।
पुलिस ने बताया कि वाहन चालकों को नियमों के अनुसार वाहन चलाने के लिए कहा जा रहा है। जांच के दौरान भी वाहनों दस्तावेजों देखे जा रहे हैं। टूव्हीलर चालकों को हेलमेट लगाकर वाहन चलाने की हिदायत दी जा रही है, साथ ही ही चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया जा रहा है।
वहीं यातायात पुलिस नो पार्किंग पर वाहन खड़ा करने पर चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल रही है। कोतवाली थाने के बाहर नो पार्किंग में ऑटो रिक्शा खड़ा करने पर यातायात पुलिस ने चालान काटकर जुर्माना वसूल किया। पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों को हिदायत देते हुए कहा कि नो पार्किंग ऑटो रिक्शा को नहीं खड़ा करें।
Source link