लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर: एक दशक बाद वार्षिक औसत बारिश 40 इंच के पार, अभी एक सप्ताह और हाेने की उम्मीद

[ad_1]

बुरहानपुर43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक दशक बाद जिले में औसत बारिश का आंकड़ा 40 इंच के पार पहुंच गया है। इसके पहले वर्ष 2013 में ऐसा हुआ था। तब 45 इंच से भी ज्यादा पानी बरसा था। जिले में अब तक 1009.1 मिमी यानी 40.36 इंच बारिश हुई है। अभी बारिश का दौर जारी है और एक सप्ताह तक अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। मानसून की कमजोर शुरुआत के बाद ऐसा लग रहा था कि इस साल बारिश कम होगी। लेकिन जुलाई में जैसे ही मानसून ने रफ्तार पकड़ी, जिला सामान्य औसत बारिश से पीछे नहीं हुआ।

16 सितंबर की स्थिति में जिले में सामान्य बारिश से 47% ज्यादा पानी बरसा है। मौसम विभाग की मानें तो बारिश का यह दौर सितंबर के आखिर तक चलता रहेगा। शुक्रवार को भी जिले में अच्छी बारिश हुई। सुबह तेज धूप निकलने के बाद दोपहर 1 बजे से काले घने बादल छा गए और कुछ देर में ही तेज बारिश होने लगी। बारिश का यह सिलसिला रुक-रुककर देर रात तक जारी रहा। अच्छी बारिश के चलते भूमिगत जलस्तर में काफी इजाफा हुआ है। फिलहाल पानी कि कोई किल्लत नहीं है।

बारिश के पानी को सहेजने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 75 से ज्यादा बड़े तालाब इस साल बनाए गए हैं। इससे गांवों में जलस्तर बरकरार रहेगा। वहीं शहरी क्षेत्र में पेयजल योजना के अधूरा होने से इस बार भी भूमिगत जलस्तर पर ही शहर को निर्भर रहना होगा।

खकनार क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश
इस बार जिले की खकनार तहसील में सबसे ज्यादा पानी बरस रहा है। बुरहानपुर क्षेत्र में 823.3, नेपानगर क्षेत्र में 939.2 और खकनार क्षेत्र में 1256 मिमी पानी बरसा है। पिछले साल अब तक बुरहानपुर क्षेत्र में 656.8, नेपानगर क्षेत्र में 684.1 और खकनार क्षेत्र में 662.7 मिमी बारिश हुई थी। जिले की वार्षिक औसत बारिश 823.6 मिमी है। लगातार हो रही बारिश के कारण ताप्ती नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर के आसपास बना हुआ है। शुक्रवार शाम जलस्तर 218 मीटर पर था।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button