Chhattisgarh

लगातार बारिश से जांजगीर-चांपा में बाढ़ का खतरा बढ़ा, प्रशासन सतर्क, एसडीआरएफ टीम अलर्ट पर

जांजगीर-चांपा, 25 जुलाई। जिले में बीते दिनों से जारी लगातार बारिश ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जिले से होकर बहने वाली प्रमुख नदियाँ—महानदी, शिवनाथ, हसदेव, लीलागर और जोंक का जलस्तर तेजी से खतरे के निशान की ओर बढ़ रहा है। इन नदियों के अलावा छोटे नालों जैसे कंजी नाला, सेमरताल नाला, लोहरसी नाला और बम्हनी नाला में भी उफान की स्थिति बनी हुई है।

ग्रामीण इलाकों में बने निचले पुल-पुलियों पर पानी बहने लगा है, जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो गई है। कई क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, बाढ़ आपदा नियंत्रण टीमों को एक्टिव मोड में रखा गया है और एसडीआरएफ की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदियों और नालों के किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं, जलभराव वाले रास्तों से बचें और प्रशासन द्वारा जारी किसी भी चेतावनी या निर्देश का पूरी तरह पालन करें।

Related Articles

Back to top button