Amit Shah Chhattisgarh Visit: 3 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ आएंगे गृह मंत्री अमित शाह, इस खास वजह से राज्य आएंगे शाह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दी जानकारी…

Amit Shah Chhattisgarh Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर 2025 की रात को छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां वे ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के अंतर्गत आयोजित मुरिया दरबार कार्यक्रम में भाग लेंगे। यह दौरा जनजातीय समुदाय के विशेष आमंत्रण पर हो रहा है, जिसे केंद्रीय गृहमंत्री ने स्वीकार किया है। इस दौरान वे बस्तर की पारंपरिक आदिवासी रीति-रिवाजों और पूजा-पाठ से जुड़े आयोजनों में भाग लेंगे।
उपमुख्यमंत्री ने दी जानकारी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष, बस्तर के सांसद और वहां के परंपरागत मांझी, गायता और पुजारियों ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें आमंत्रण दिया था। इसके तहत अब वे मुरिया दरबार में उपस्थित रहेंगे और बस्तर के पारंपरिक पदाधिकारियों के साथ भोजन भी करेंगे, जो सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।
Amit Shah Chhattisgarh Visit: इसके अलावा, अमित शाह जगदलपुर में आयोजित स्वदेशी मेला में भी शामिल होंगे, जहां वे स्थानीय जनजातीय उत्पादों और संस्कृति को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सुरक्षाबलों के साथ बैठक कर सकते हैं शाह
दौरे के दूसरे दिन, यानी 4 अक्टूबर को, अमित शाह नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए सुरक्षाबलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं। माना जा रहा है कि इस दौरान वे 31 मार्च 2026 तक नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए बनाई गई कार्य योजना पर भी चर्चा करेंगे।