खरीदारी करने बाजार में निकले मंत्री कमल पटेल: फूल, फल, झाड़ू और लक्ष्मी जी की मूर्ति खरीदी, बोले- लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने की जरूरत

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Bought Flowers, Fruits, Brooms And Idol Of Lakshmi Ji, Said Need To Promote Local For Vocal
हरदाएक घंटा पहले
सोमवार को प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल शहर के मुख्य बाजार घंटाघर के बाजार में खरीदी करने निकले। उन्होंने सड़क पर दुकान लगाने वालों से मिट्टी के दीपक, झाड़ू और धानी खरीदी। कृषि मंत्री ने दीवाली मनाने के लिए गोल बाजार में स्थानीय कुम्हारों से मिट्टी के दीये, मटकी, गणेश, लक्ष्मी और सरस्वती की मिट्टी की बनी मूर्ति, ग्वालिन की मूर्ति, मिठाईयां खरीदी। साथ ही लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दी।
मंत्री का काफिला जब सड़क पर लगी मिट्टी के दीये की दुकान पर रुका, तो उनका अंदाज सबके आकर्षण का केंद्र बन गया। उन्होंने बाजार में कुम्हारों से मिट्टी के दीयों और बंसकार समाज के लोगों से झाड़ू भी को खरीदा। उनके इस अंदाज से व्यापारी भी बहुत खुश हुए। मिट्टी के दिए बेच रहे दुकानदार का तो मानो खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।
महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण
इस दौरान मंत्री पटेल ने अपने माता-पिता के साथ दीपावली की खरीदारी करने आए बच्चों को दुलार किया। उन्हें पढ़ाई पर खूब ध्यान देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा देने से आत्मनिर्भर बना जा सकता है। इस दौरान मंत्री पटेल बड़ा मंदिर में युवा कलाकारों ने 24 घंटे में 20 किलो कलम से 36 वर्ग फीट में कलम से बनाई हनुमान जी की आकृति को देखने पहुंचे और कलाकारों की कलाकृति की प्रशंसा कर उनका उत्साहवर्धन भी किया। इस दौरान उन्होंने घंटाघर चौक पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण भी किया।


खरीदारी करने पैदल निकले मंत्री
दरअसल, मंत्री कमल पटेल हमेशा से स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए यहीं से खरीदी करना पसंद करते हैं। इसके पीछे उनका मकसद केवल यही होता है कि स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा मिले और स्थानीय व्यक्ति की आय में भी इजाफा हो। इसी उद्देश्य से वे शनिवार शाम को बाजार में पैदल निकले। उन्होंने घंटाघर चौक में सड़क के किनारे लगी छोटी-छोटी दुकानों से पूजन की सामग्री खरीदी।




Source link