Chhattisgarh

अगर अमरजीत भगत गरीब हैं तो भगवान ऐसे गरीब सबको दे : ओपी चौधरी

पूर्व मंत्री के घर आईटी के छापे पर आया वित्त मंत्री का बयान

रायपुर। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी अभी भी जारी है। आईटी की कार्रवाई को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ओपी चौधरी ने कहा, उनके ऊपर पहाड़ी कोरवा जनजाति की जमीन हड़पने का आरोप लगा था। वो खुद को गरीब बताते हैं, अगर वो गरीब हैं तो भगवान ऐसे गरीब सभी को दे। सच सामने आ रहा है।



ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस आज डूबती नाव है। सब कांग्रेस छोड़कर भाग रहे हैं। कांग्रेस का गठबंधन टूट रहा। साथ ही उन्होंने भूपेश सरकार में संचालित रहे योजनाओं को लेकर कहा, राजीव गांधी युवा मितान क्लब भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका था। कांग्रेस गांधी परिवार के नाम योजना चलाकर भ्रष्टाचार करती रही. कभी इंदिरा, कभी राजीव के नाम पर. अन्य योजनाओं की भी समीक्षा कर रहे हैं।

महादेव सट्टा एप मामले को लेकर ओपी चौधरी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार में ये फला-फुला है। कांग्रेस सरकार के दौरान 50 लाख रजिस्ट्रेशन महादेव एप में हुआ था। इस मामले की जांच जारी है। खुलासा भी हो रहा है। जो आरोपी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Related Articles

Back to top button