लंपी वायरस से ग्रसित गायों का इलाज: स्वस्थ गायों को भेजा देवरी गौशाला

[ad_1]

मुरैना24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना में लंपी वायरस से ग्रसित गायों का इलाज किया जा रहा है। इलाज चंबल गौ रक्षा समिति कर रही है। शनिवार को एक माह तक इलाज के बाद स्वस्थ हो चुकी गायों को देवरी गौ शाला भेजा गया। इस मौके पर निगमायुक्त संजीव जैन भी मौजूद रहे। बता दें, कि शहर की चंबल कॉलोनी में लंपी वायरस से ग्रसित गायों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। इस आइसोलेशन वार्ड में चंबल गौ रक्षा समिति व नगर निगम के सहयोग से लंपी वायरस से ग्रसित गायों का इलाज किया जा रहा है। पहली खेप में 12 गायों को स्वस्थ करके भेजा चुका है। दूसरी खेप में भी लगभग इतनी ही गायों को स्वस्थ करके देवरी स्थित नगर निगम की गौशाला में भेजा गया।

स्वस्थ गायों को माला पहनाते निगमायुक्त

स्वस्थ गायों को माला पहनाते निगमायुक्त

गायों के लिए अच्छी पहल
गौ रक्षा समिति द्वारा गायों को लंबी वायरस से सुरक्षित रखने के लिए यह एक अच्छी पहल शुरु की गई है। इसमें लंपी वायरस से ग्रसित गायों को पकड़ कर लाया जाता है और उनका इलाज किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button