लंपी वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे: लंपी वायरस: अब तक 1023 केस, 3 दिन में 2 की हुई मौत

[ad_1]
रतलामएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिले में लंपी वायरस के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अब तक कुल 1023 केस की पुष्टि हो चुकी है। वहीं, तीन दिन में 2 और पशुओं की मौत का मामला सामने आया है। लंपी वायरस जिले में 4 अगस्त से बढ़ना शुरू हो गया था। इसमें गाय के शरीर पर गठानें उभर रही हैं, वहीं बुखार भी है। 30 अगस्त तक जिले में 200 मामले थे। जोकि 18 सितंबर तक 650 हो गए थे। अब जिले में कुल केस 1023 हैं। जिले में 8 गायों की मौत हो चुकी है।
शहर में 30 केस, मानस भवन भी बनेगा सेंटर
इधर, रतलाम शहर में अब तक 30 केस सामने आ चुके हैं। अभी टेंकर रोड पर एक आइसोलेशन सेंटर पर संक्रमित पशुओं को रखा जा रहा है। पॉलीक्लिनिक प्रभारी डॉ. नवीन शुक्ला ने बताया अब मानस भवन में भी आइसोलेशन सेंटर बनाया जाएगा। इसके लिए जगह देख ली है। जल्द शुरुआत होगी।
दूध पीने से इंसानों पर असर होगा या नहीं
इधर, दूध पीने से इंसानों पर असर को लेकर अटकलें हो रही हैं। कई लोग गाय का दूध बंद भी कर रहे हैं। पशु चिकित्सा विभाग के उपसंचालक डॉ. मनोज शर्मा ने बताया गर्म दूध पीने से इंसानों पर प्रभाव नहीं है। ऐसा केस भी देखने में नहीं आया है। यदि कहीं संक्रमित पशु दिखता है तो उसे स्वस्थ पशु से तत्काल अलग करना चाहिए। संक्रमित क्षेत्र में बीमारी फैलाने वाले मच्छर-मक्खी की रोकथाम हो, संक्रमित क्षेत्र से अन्य क्षेत्र में पशुओं के आवागमन रुकना चाहिए।
Source link




