Sports

रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस के दौरान इस गेंदबाज को बताया बहुत Dangerous, ICC ने शेयर किया वीडियो

भारतीय टीम मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच के लिए तैयारियों में जुटी है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी शनिवार को मेलबर्न में जमकर प्रैक्टिस की। इसी दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी बाकी खिलाड़ियों के साथ नेट्स में बल्लेबाजी करते नजर आए। उन्होंने इस दौरान एक गेंदबाज की तारीफ की और कहा वो बहुत डेंजरस बॉलर है। आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। नेट्स में उनके लिए मोहम्मद शमी गेंदबाजी कर रहे हैं। रोहित ने उन्हीं को लेकर कहा है, “ये तो बहुत खतरनाक बॉलर है। सबसे खतरनाक।” रोहित इस दौरान दिनेश कार्तिक के कुछ शॉट्स की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं, जो वे विकेट के पीछे मार रहे हैं।  मोहम्मद शमी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के लिए पूरी तरह फिट हैं और पूरी तरह तैयारी कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में आखिरी ओवर में शानदार गेंदबाजी करके उन्होंने अपनी मैच फिटनेस साबित की थी और अब वे सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज मैच में खेलते नजर आएंगे। दिनेश कार्तिक विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे।

Related Articles

Back to top button