Chhattisgarh

रोल आब्जर्वर एवं उपायुक्त ने किया मतदान केन्द्रों का निरीक्षण

बेमेतरा। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत नियुक्त जिले के रोल आब्जर्वर एवं उपायुक्त दुर्ग, संभाग दुर्ग ए.आर.टंडन गत दिवस 68 साजा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया और पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये, वे 23 एवं 24 नवम्बर को विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा एवं नवागढ़ का भ्रमण करेंगे।

      मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय रायपुर द्वारा नियुक्त रोल आब्जर्वर एवं उपायुक्त दुर्ग संभाग दुर्ग  ए.आर.टंडन ने विधानसभा क्षेत्र 68 साजा में भ्रमण के दौरान ग्राम डोंगीतराई, घोटवानी, बीजा, तेन्दुभाठा, मौहाभाठा, खामडीह, केशतरा एवं साजा के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होने मतदान केेन्द्र में नियुक्त अभिहित अधिकारी एवं बी.एल.ओ. से मतदाता सूची एवं प्राप्त दावा आपत्ति के संबंध में जानकारी प्राप्त की एवं समस्त छुटे हुये पात्र मतदाताओं से फार्म-06 भराने तथा कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान साजा तहसीलदार सुभाष शुक्ला एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button