अमृत सरोवर स्थलों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होंगे विशेष आयोजन, सरपंचों की भागीदारी किया गया अनिवार्य

0.जनपद पंचायत भरतपुर द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों को जारी किया गया निर्देश
एमसीबी/19 जून 2025/ जनपद पंचायत भरतपुर, जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर ने आगामी 21 जून 2025 को आयोजित 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अमृत सरोवर स्थलों पर विशेष योग कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी भरतपुर के द्वारा सभी ग्राम पंचायतों के सचिवों और ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया है कि अमृत सरोवर स्थलों पर आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों की भागीदारी अनिवार्य रूप से सुनिश्चित की जाए।
जनपद पंचायत द्वारा यह निर्देश आयुक्त, महात्मा गांधी नरेगा, नवा रायपुर अटल नगर तथा आयुष मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र के संदर्भ में जारी किया गया है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 10 वर्षों की उपलब्धि के उपलक्ष्य में देश और विदेशों में 10 प्रमुख कार्यक्रमों की कार्ययोजना बनाई है, जिसमें विभिन्न विभागों और मंत्रालयों को सहभागिता हेतु दायित्व सौंपा गया है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्रालय के निर्देशानुसार, छत्तीसगढ़ राज्य में प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा और ग्राम सरपंचों की सक्रिय उपस्थिति के साथ यह आयोजन जनजागरूकता का माध्यम बनेगा।
वहीं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि 21 जून 2025 को आयोजित कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स जनपद स्तर के आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप में अनिवार्य रूप से साझा किए जाएं, ताकि राज्य स्तर पर आयोजन की निगरानी और प्रलेखन सुनिश्चित किया जा सके।