रोटरी डॉयमंड नवरात्रि में करेगा माता की आराधना: नीमच के वात्सल्य भवन ग्राउंड में बनेगा शहर सबसे बड़ा गरबा पांडाल, पहले ही कराना होगा रजिस्ट्रेशन

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Neemuch
- The City’s Biggest Garba Pandal Will Be Built In Neemuch’s Vatsalya Bhawan Ground, Registration Will Have To Be Done In Advance
नीमचएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

कोरोना काल की लंबी पाबंदियों के बाद अब इस बार शहर सहित समूचे अंचल में नवरात्रि का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। नवरात्रि के पर्व को मूर्त रुप देने के लिये विभिन्न उत्सव समितियां तैयारियों में जुट गई है।
रोटरी डायमंड क्लब इस बार अपना 8वां डांडिया उत्सव 26 सिंतबर से 04 अक्टूबर तक बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनायेगा क्लब के डांडिया संयोजक हेमंत भंडारी,कमल मंगल व आशीष गर्ग (बामनबडी) ने संयुक्त रुप से जानकारी देते हुए बताया कि 26 सितम्बर को माता की घट-स्थापना ढोल-ढमाकों के साथ की जाएगी।
उन्होंने बताया कि रोटरी डायमंड का यह कार्यक्रम गांधी वाटिका के पास वात्सल्य भवन के ग्राउंड में आयोजित होगा। जहां शहर के सबसे बड़े डांडिया पांडाल को मूर्तरुप दिए जाने का कार्य किया जा रहा है।
परिसर में बच्चों के लिए खेल-खिलौने, श्रद्धालुओं के लिए बैठक व्यवस्था और दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। संयोजक हेमंत भंडारी,कमल मंगल व आशीष गर्ग (बामनबडी) ने बताया कि पांडाल में गरबा खेलने वाले और दर्शकों की एंट्री निशुल्क रहेगी।
लेकिन इस बार शासन के निर्देश पर गरबा खेलने वाले युवक-युवतियों को अपना आधार कार्ड से पंजीयन पूर्व में कराना होगा, तभी वे नौ दिनों तक मां की आराधना गरबों के माध्यम से कर पायेंगे। साथ ही पांडाल में फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी।

Source link