रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन की 32वीं शपथ ग्रहण समारोह में कलेक्टर संजय अग्रवाल हुए शामिल

बिलासपुर, 12 ,अगस्त – रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन की 32वीं शपथ ग्रहण समारोह होटल सेंट्रल प्वाइंट बस स्टैंड बिलासपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर बिलासपुर कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

नई कार्यकारिणी का गठन
कार्यक्रम में अध्यक्ष के पद पर रोटे उदित सोनी, सचिव रोटे ललित अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर रोटे रशिक अग्रवाल ने सत्र 2025/26 के लिए शपथ लिया। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के रूप में मनीष आनंद अग्रवाल, पवन छाबड़ा और योगेश गुप्ता को नियुक्त किया गया।
कलेक्टर ने की प्रशंसा और अपील
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने रोटरी क्लब मिड टाउन के कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की और नशा मुक्ति पर जोर देते हुए शहर में स्वच्छता की मुहिम चलाने को कहा। उन्होंने युवाओं को सही दिशा देने और नशा मुक्ति के लिए विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आह्वान किया।
रोटरी क्लब की सेवा गतिविधियाँ
रोटरी क्लब बिलासपुर मिड टाउन लगातार सेवा प्रकल्प चला रहा है, जिनमें वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, भोजन, सफाई और अन्य कई प्रकल्प शामिल हैं। क्लब ने बड्स उद्यान के लिए भी सहमति दी है।
कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य नागरिक
कार्यक्रम में शहर के 50 से भी अधिक सदस्य और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। इनमें सुरेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंघानिया, अरुण बलानी, डॉ. देवेंद्र सिंह, रूपेश श्रीवास्तव और अरविंद गर्ग जैसे प्रमुख सदस्य शामिल थे।
नई कार्यकारिणी के सदस्य
- अध्यक्ष: उदित सोनी
- सचिव: ललित अग्रवाल
- संयुक्त सचिव: राहुल अग्रवाल
- कोषाध्यक्ष: राशिक अग्रवाल
- उपाध्यक्ष: मनीष आनंद अग्रवाल, पवन छाबड़ा, योगेश गुप्ता
- निदेशक: सुरेंद्र अग्रवाल, संतोष सिंघानिया, अरुण बलानी, डॉ. देवेंद्र सिंह, रूपेश श्रीवास्तव, अरविंद गर्ग
- साक्षरता अध्यक्ष: हेमंत खन्ना
- बैठक समन्वयक: शरद सक्सेना