Chhattisgarh

रोटरी क्लब पिनेकल ने 40 नवजातों और उनकी माताओं को दी सेवा किट

भिलाई। रोटरी क्लब ऑफ भिलाई पिनेकल ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के क्षेत्र में पहल करते हुए दुर्ग जिला अस्पताल में मातृ सेवा अभियान का आयोजन किया। इसके तहत 40 नवजात शिशुओं और उनकी माताओं को विशेष रूप से तैयार सेवा किट प्रदान किया गया। इसमें बच्चे के कपड़े, वेट वाइप्स, तेल, मल्टीविटामिन, चावल सहित अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी।

यह पहल नवजातों और माताओं की तत्काल आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर की गई। कार्यक्रम में सिविल सर्जन कार्यालय का समर्थन भी मिला और 15 से अधिक रोटेरियन ने पूरी निष्ठा और संवेदनशीलता के साथ सेवा में भाग लिया। अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. पूर्वा रोजिंदार ने कहा मां के चेहरे पर राहत और नवजात के चेहरे पर मुस्कान से बड़ा इनाम कोई नहीं। अभियान में मधुलिका अग्रवाल, असमीत बेदी, दीक्षा, शालू मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button