रोटरी क्लब ने महबूब खान को दिया कृत्रिम हाथ: पांजरिया के किसान महबूब का थ्रेसर मशीन में 7 साल पहले कटा था, छाेड़ना पड़ी थी खेती-किसानी

[ad_1]
खंडवा31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किसान महबूब खान का दाहिना हाथ लगभग 7 साल पूर्व थ्रेशर में आ जाने से कट गया था।
जब भी हम किसी को ज्यादा महत्वपूर्ण समझते है तो कहते है वो मेरा दाहिना हाथ है, और किसी का दाहिना हाथ ही कट जाए तो उसकी क्या स्थिति होती होगी। इसका तो सिर्फ अंदाजा ही लगाया जा सकता है। इसी तरह पांजरिया गांव के किसान महबूब खान का दाहिना हाथ लगभग 7 साल पूर्व थ्रेशर में आ जाने से कट गया था। घर में अकेला कमाने वाला व्यक्ति था, पूरा परिवार बड़ी मुसीबत में आ गया, हाथ ठीक होने के बाद बकरी, गाय आदि जानवर चराने का काम करने लगा था।
समाज सेवी सुनील जैन ने बताया कि मेहबूब खान की मुलाकात माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष रितेश गुप्ता से हुई, जिन्होंने रोटरी क्लब खंडवा के कृत्रिम अंग प्रकल्प संयोजक लोकेश झंवर से मिलवाया, जिन्होंने आज महबूब को LN 4 कृत्रिम हाथ SDM और संचालक, समाज कल्याण और न्याय विभाग के संचालक कुमार शानू की उपस्थिति में लगाया। पंधाना एसडीएम शानू ने कहा रोटरी क्लब दिव्यांगों की सहायता में हमेशा अग्रणी रहा है। जो कि समाज कल्याण के क्षेत्र में अच्छा काम कर रहा है।
इस दौरान क्लब के अध्यक्ष सुनील बंसल, सुभाष मेहता, युसूफ मदनी, संदीप सोनी, गोविंद शर्मा, सतीश सकरगाये, जगदीश पालीवाल अखिल भारतीय महेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष अखिलेश दाड, रुपेश गुप्ता, दिव्यांग गति शक्ति सेवा समिति खंडवा के विजय बिल्लोरे., रश्मि बिल्लोरे, पुष्पक दास बैरागी आदि उपस्थित थे।

रोटरी क्लब के सदस्यों की मौजूदगी में लगा कृत्रिम हाथ।
Source link