रोजगार सहायक से परेशान ग्रामीण: संबल योजना के लाभ लिए काट रहे है चक्कर, बोले- रिश्वत देने के बाद भी नहीं हुआ काम

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- The Affair Is Being Done For The Benefit Of Sambal Scheme, Said Even After Paying Bribe, The Work Was Not Done
राजगढ़ (भोपाल)2 घंटे पहले
सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए मोतीपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण महीनों से रोजगार सहायक के चक्कर काट रहे थे। अब ग्रामीण परेशान होकर यहां-वहां भटकने को मजबूर है, लेकिन पिछले दो महीने से सरकार की योजना का उन्हें लाभ नहीं मिल पाया।
राजगढ़ में शनिवार को हाथों आवेदन लिए जिला पंचायत पहुंचे मोतीपुरा ग्राम पंचायत के ग्रामीण भंवर लाल तंवर ने बताया कि मेरा बेटा बनवारी संबल योजना के लिए 2 महीने से भटक रहा है। जिसको लेकर हमने राजगढ़ जनपद में सीईओ साहब के यहां शिकायत कर चुके हैं। शिवसिंह तंवर ने बताया कि रोजगार सहायक जॉब कार्ड में मेरी पत्नी का नाम नहीं जोड़ रहे है। जिसको लेकर 2 महीने में मैने तीन बार आवेदन दे दिया है।
पंचायत में नहीं आता रोजगार सहायक
वहीं मानसिंह का कहना है कि बेटा और दो बहू के कार्ड बनवाने के लिए रोजगार सहायक वेरिफाइ नहीं कर रहा है। 2 महीने हो चुके है, 3 से 4 बार में भी शिकायत कर चुका हूं। कोई समाधान नहीं हुआ। क्योंकि पंचायत के रोजगार सहायक पंचायत में ही नहीं पहुंच रहे हैं। पिछले 2 माह से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं है।
रोजगार सहायक बोले- मैंने छुट्टी ले रखी है
ग्रामीणों ने बताया कि राजगढ़ जनपद के मोतीपुरा ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक कमल तंवर पिछले एक माह से ग्राम पंचायत में नहीं जा रहे हैं। ग्रामीणों और उनके बीच कहासुनी हुई थी। जिसमें रोजगार सहायक का कहना है कि उन्होंने छुट्टी ले रखी है, लेकिन जनपद में उनकी छुट्टी से जुड़ी हुई कोई जानकारी नहीं है। एक या दो नहीं बल्कि पंचायत से जुड़े हुए 10 हितग्राही जनसुनवाई और जिला पंचायत में अपने आवेदन पर कार्रवाई नहीं होने को लेकर शिकायत कर चुके हैं।
उनका आरोप है कि संबल कार्ड बनाने को लेकर पहले उनसे रिश्वत मांगी गई थी, जो हमने दे दी उसके बाद भी काम नहीं हो रहा है। सरपंच प्रतिनिधि बने सिंह तवर का आरोप है कि लगातार गांव में विभिन्न तरह के कार्य या फिर योजनाओं के लाभ के लिए ग्रामीण भटक रहे हैं। ग्रामीण रोजगार सहायक के कारण परेशान हो रहे हैं।
मेरा तबादला कर दो- रोजगार सहायक
रोजगार सहायक कमल तंवर का कहना है कि गांव में जाने से उनके साथ ग्रामीण गलत व्यवहार करते हैं। जिसके कारण वह पंचायत में नहीं जा रहे हैं और छुट्टी ले ली है। ग्राम पंचायत से उनका तबादला दूसरी ग्राम पंचायत में कर दिया जाए।
Source link