रोजगार सहायक और हितग्राही के बीच रिश्वत मांगने पर विवाद: हितग्राही महिला बोली- दस हजार रुपए मांगे थे, पांच हजार रुपए दे चुकी थी

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले

छतरपुर जिले में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रिश्वत की मांग की जा रही है।

दरअसल मामला नौगांव जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत गुरसारी से सामने आया है जहां हितग्राही हर गोविंद से ग्राम रोजगार सहायक माला पटेल के बीच कपिल धारा कूप निर्माण योजना अंतर्गत लाभ दिलाने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसमें हितग्राही पंचायत में ही आरोप लगा रहा कि उससे 10 हजार रुपए की मांग की गई थी जिसमें से मैनें 5 हजार रुपए दे दिए।

महिला रोजगार सहायक कहती नजर आ रही है कि इतने ही पैसे लगते हैं बिना पैसों के काम नहीं होता। सबको देना होता है। मौजूद लोग चुप करते और मामला शांत कराते नजर आए तो वहीं रोजगार सहायक महिला उस हितग्राही महिला से बहस करने पर जेल भिजवाने की धमकी देती भी नजर आ रही है। वीडियो में और भी विवादस्पद बातें शामिल हैं।

मामले में अफसरों ने जांच और कार्रवाई की बात कही है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button